बॉलीवुड के महानायक दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर खबर आई कि शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया। कहा गया कि अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है। हालांकि अब अमिताभ बच्चन ने ऐसी तमाम खबरों पर विराम लगा दिया है और इन खबरों को सिरे से नकार दिया है।
अमिताभ बच्चन को लेकर आई इस खबर को हवा तब मिली जब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शुभचिंतकों को अपना आभार जाहिर किया है। ट्वीट में अमतिाभ ने लिखा है- ”हमेशा आपका आभार।”
फैंस अनुमान लगाने लगे कि अमिताभ बच्चन ने सफल सर्जरी के बाद फैंस और अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है।
कब की जाती है एंजियोप्लास्टी
आपको बता दें एंजियोप्लास्टी ज्यादातर तब की जाती है जब मरीज को हार्ट अटैक आता है और अवरुद्ध धमनियों को खोलने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है। हृदय की आर्टरी में ब्लॉकेज होने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरीके से नहीं होता है और हार्ट अटैक आने की संभावना हो जाती है, इसी ब्लॉकेज को हटाने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है।