Saturday, December 21, 2024
HomeLoksabha Election 2024VVPAT पर्ची वाले वोटों के पुन: सत्यापन संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट...

VVPAT पर्ची वाले वोटों के पुन: सत्यापन संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह करेगा सुनवाई

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से किए गए मतदान और फिर आने वाली ‘वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपीएटी) की पर्ची का पुन: सत्यापन कराने के अनुरोध वाली एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा.NGO की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि मामले की तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए.इस पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि याचिका को अगले मंगलवार या बुधवार को सूचीबद्ध किया जाएगा.

अगले सप्ताह होगी सुनवाई

वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और अगर मामले पर सुनवाई नहीं हुई तो याचिका निरर्थक हो जाएगी.इस पर पीठ ने कहा कि अदालत को स्थिति के बारे में जानकारी है और अगले सप्ताह इस पर सुनवाई की जाएगी.पीठ में न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी भी हैं.

न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा,श्रीमान भूषण, यह मामला आखिरकार कितना वक्त लेगा.आप 2 घंटे में दलीलें दे सकते हैं और हम मामले का निपटारा कर देंगे.ठीक है, अगले सप्ताह.’पिछले साल 17 जुलाई को शीर्ष अदालत ने एनजीओ ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) द्वारा दायर याचिका पर भारत के निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा था.

याचिका में NGO ने निर्वाचन आयोग और केंद्र को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है कि मतदाता वीवीपीएटी के माध्यम से यह सत्यापित कर सकें कि उनका वोट ”जैसा दर्ज किया गया है वैसे ही उसकी गिनती की गई है.”

वीवीपीएटी से कैसे होता है वोट सत्यापन ?

वर्तमान में, वीवीपीएटी पर्चियों के माध्यम से केवल 5 यादृच्छिक रूप से चयनित EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के सत्यापन का नियम है. वीवीपीएटी एक स्वतंत्र वोट सत्यापन प्रणाली है जो मतदाता को यह देखने की अनुमति देती है कि उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं, जिसे उसने वोट दिया है.वीवीपीएटी के जरिये मशीन से कागज की पर्ची निकलती है जिसे मतदाता देख सकता है.इस पर्ची को एक सीलबंद डिब्बे में रखा जाता है और विवाद की स्थिति में इसे खोला जा सकता है.देश में लोकसभा चुनाव 7 चरण में 19 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments