उदयपुर के सवीना इलाके में सेक्टर-14 स्थित एक मकान में बुधवार सुबह एक पैंथर घुस गया.पैंथर का पता लगते ही घर के लोग दहशत में आ गए और खुद को सुरक्षित करने के लिए कमरों में कैद हो गए. पैंथर के घर में घुसने की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को रेस्क्यू किया गया. जिस घर में पैंथर में घुसा था उसके मालिक ने बताया कि परिवार के सभी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त थे.इस दौरान पैंथर घर में घुस गया.परिवार की एक महिला ने सीढ़ियों के पास कुछ हलचल महसूस की और जब पास जाकर देखा तो पैंथर घर में घुस आया था.महिला ने इस बात की सूचना परिवार के बाकी लोगों को दी.करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रैंकुलाइज किया,तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली.
पैंथर के घर में घुसने की सूचना जब क्षेत्र के लोगों तक पहुंची तो पैंथर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,करीब ढाई घंटे तक पैंथर घर में ही रहा.घर में मौजूद महिला ने बताया की वह घर के काम करने में व्यस्त थी.इसी दौरान उन्होंने सीढ़ियों के पास कोई हलचल महसूस की.पास जाकर देखा तो पैंथर घर में घुस आया था और ऊपर की ओर जा रहा था. महिला ने यह सूचना अपने पति को दी तो उन्हें बात पर विश्वास नहीं हुआ.