Friday, December 20, 2024
Homeताजा खबरSharmistha Mukherjee:'मैं न्याय की मांग करती हूं ',शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी...

Sharmistha Mukherjee:’मैं न्याय की मांग करती हूं ‘,शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं,इतना ही नहीं उनके पिता के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको बता दे कि शर्मिष्ठा मुखर्जी की नई किताब का हाल ही में विमोचन हुआ है इस किताब में उन्होंने दावा किया है कि उनके पिता का मानना था की राहुल गांधी को अभी परिपक्व होना बाकी है, तबसे वह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई हैं

क्या लिखा अपनी चिट्ठी में?

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “राहुल गांधी को मेरा खुला पत्र. मेरे और मेरे पिता को लेकर जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे,उन्हें कांग्रेस समर्थक नवीन शाही ने ट्रोल किया और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया,नवीन जो कांग्रेस के करीबी सहयोगी लगते हैं,उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कई सदस्य फॉलो करते हैं.

‘एक महिला के रूप में न्याय की मांग करती हूं’

उन्होंने कहा, आप (राहुल गांधी) न्याय (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) की बात कर रहे हैं,भारत की एक आम नागरिक के रूप में मैं आपसे न्याय मांग करती हूं,यह नफरती व्यवहार एक ऐसे व्यक्ति की ओर से किया गया है, जो आपके संगठन के साथ किसी न किसी रूप में जुड़ा है,मैं एक महिला के रूप में न्याय की मांग करती हूं, जिसके पिता के लिए यौन अर्थों वाले घृणित शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

‘कांग्रेस से न कोई प्रतिक्रिया मिली, न कार्रवाई की गई’

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा, ‘मैं पूरी तरह से हैरान हूं, मैंने इसे (एक्स पर) आप सभी को टैग करके जयराम रमेश, सुप्रिया श्रीनेत और यहां तक कि आपके संज्ञान में भी लाया,हालांकि, इस पत्र को लिखने के समय, मुझे न तो कोई प्रतिक्रिया मिली और न ही कोई कार्रवाई होती दिख रही है.

राहुल गांधी पर टिप्पणी कर नेतृत्व क्षमता पर उठाया था सवाल

हाल ही में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा था कि लगातार दो लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी को अपने नेता के रूप में एक नए चेहरे पर विचार करना चाहिए,2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं, जबकि 2014 के चुनाव में उसे 44 सीटें मिलीं,दोनों बार राहुल गांधी को पार्टी के चेहरे के तौर पर पेश किया गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments