Saturday, December 21, 2024
HomeउदयपुरRajsamand में पुलिस नाकाबंदी में पकड़ा गया RTO इंस्पेक्टर, ले जा रहा...

Rajsamand में पुलिस नाकाबंदी में पकड़ा गया RTO इंस्पेक्टर, ले जा रहा था अफीम

राजसमंद की चारभुजा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,पुलिस ने RTO इंस्पेक्टर सोहनलाल सरगरा को 50 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है.वहीं पुलिस ने मामले में RTO इंस्पेक्टर के साथी चालक को भी दबोच लिया है.पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.RTO इंस्पेक्टर की इस तरह गिरफ्तारी से परिवहन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.आपको बता दें कि सुमेरपुर RTO कार्यालय में कार्यरत सोहनलाल जोधपुर के बिलाड़ा का रहने वाला है. वहीं उसका साथी भैरूलाल गुर्जर केलवाड़ा के वरदड़ा का निवासी है,पुलिस ने दोनों को साथ में दबोचा है. और पुलिस को उनके पास से 50.240 ग्राम अफीम बरामद हुई है.वे यह अफीम गाड़ी से ले जा रहे थे.उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments