Wednesday, January 15, 2025
Homeराजस्थानRajasthan New District: 50 जिलों का हुआ राजस्थान, 3 नए संभाग...

Rajasthan New District: 50 जिलों का हुआ राजस्थान, 3 नए संभाग पर भी लगी कैबिनेट मुहर

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने आज 19 नए जिले और 3 संभागो का गठन किया। CMR पर आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट ने 19 नए जिलों के साथ 3 नए संभागो पर मुहर लग गई. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम गहलोत ने प्रेस कांफ्रेस की. प्रेस कांफ्रेस में सीएम गहलोत ने कहा कि मै तो राजस्थान का सेवक हूं सीएम गहलोत से जब पूछा गया कि आप 2024 में पीएम पद के दावेदार हो सकते है क्या ? तो सीएम गहलोत ने कहा कि मैं मरते दम तक राजस्थान की ही सेवा करता रहूंगा. कांग्रेस पार्टी से पीएम पद के दावेदार राहुल गांधी है.

इससे पहले कैबिनेट की बैठक में सीएम गहलोत ने 19 नए जिलों पर मुहर लगाई. नए बनने वाले जिलों में अपूनगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू,गंगापुरसिटी, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), केकड़ी,जोधपुर,जोधपुर (ग्रामीण), कोटपूतली बहरोड़, खैरथल तिजारा, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर, शाहपुरा है. आइए जानते है नए जिलों में कौन सी तहसील कौन से जिले में आएगी

अनूपगढ़– अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घड़साना, रावला, छत्तरगढ, सहित खाजूवाला तहसील को शामिल किया गया है.

बालोतरा– जिले में पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, बायतु, गिड़ा, सिणधरी को शामिल किया गया है.

ब्यावर– जिले में ब्यावर, टाटगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा, विजयनगर, बदनोर को शामिल किया गया है.

डीग– नव निर्मित जिले डीग में डीग, जनथूर, कुम्हेर, रारह, नगर, सीकरी, कामां, जुरहरा, पहाड़ी तहसील को शामिल किया गया है

डीडवाना-कुचामन– जिले में डीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू, लाडनूं, परबतसर, मकराना, नावां, कुचामनसिटी को शामिल किया गया है.

दूदू– जिले में मौजमाबाद, दूदू, फागी को शामिल किया गया हैं.

गंगापुर-सिटी– जिले में गंगापुर सिटी, तलावड़ा, बजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम, नादोती को शामिल किया है.

जयपुर– जिले में जयपुर तहसील को नगर निगम जयपुर हेरीटेज व नगर निगम ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग. तहसील कालवाड़ में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाले समस्त भाग. आमेर तहसील के जयपुर नगर निगम हेरीटेज के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग.सांगानेर तहसील का जयपुर नगर निगम ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग शामिल है.

जयपुर ग्रामीण– जयपुर ग्रामीण जिले में आमेर, जालसू, बस्सी, तूंगा, चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ, चौमू, सांभरलेक, आंधी, चौमू, माधोराजपुरा, रामपुरा, डाबडी, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, जेवनेर, रामपुरा डावडी, माधोराजपुरा, फुलेरा  सांभरलेक को शामिल किया गया है.

केकड़ी– जिले में केकड़ी, सायर, भिनाय, सरवाड़, टांटोटी, टोड़ारायसिंह शामिल है

जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण– जिले में चामूं, औसियां, बावड़ी, भोपालगढ़, तिंवरी, शेखकला, शेरगढ़, बालेसर, झांवर, लूनी, बिलारा, पीपाड़ सिटी शामिल है.

कोटपुतली-बहरोड– जिल में बहरोड़, बानसूर, नीमराणा, मांढव, नारायणपुर, कोटपुतली, विराटनगर, पावटा शामिल हैं.

खैरथल-तिजारा– जिले में तिजारा, किशनगढ़बास, खैरथल, कोटकासिम, हरसोली, टपूकड़ा, मुंडावर को शामिल किया है

नीम का थाना– जिले में नीम का थाना, पाटन, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी, खेतड़ी को शामिल किया गया है.

फलौदी– जिले में फलौदी, लोहावट, आऊ, देचू, सेतरावा, बाप, घंटियाली, बापिणी को शामिल किया.

सलूम्बर– जिले में सराड़, सेमारी, लसाडिया, सलूम्बर, झल्लारा को शामिल किया है

सांचौर– जिले में सांचौर, बागोड़ा, चितलवाना, रानीवाड़ा को शामिल किया है.

शाहपुरा– जिले में शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फूलियाकलां, बनेड़ा, कोटडी को शामिल किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments