Sunday, January 5, 2025
HomeNational NewsRahul Gandhi ने PM Modi पर किया कटाक्ष,कहा-''मनरेगा श्रमिकों को बधाई कि...

Rahul Gandhi ने PM Modi पर किया कटाक्ष,कहा-”मनरेगा श्रमिकों को बधाई कि प्रधानमंत्री ने मजदूरी 7 रुपये बढ़ा दी”

नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी में प्रतिदिन 4 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी किए जाने को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनरेगा श्रमिकों को बधाई हो कि प्रधानमंत्री ने मजदूरी 7 रुपये बढ़ा दी है.मनरेगा के तहत मजदूरी को संशोधित किया गया है. इसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों के लिए 4 से 10 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की गई है. एक अधिसूचना के अनुसार, इस योजना के तहत अकुशल श्रमिकों के लिए हरियाणा में प्रतिदिन 374 रुपये की उच्चतम मजदूरी दर है, जबकि अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में सबसे कम 234 रुपये है.

मजदूरों के लिए राहुल का बड़ा ऐलान

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ” मनरेगा श्रमिकों को बधाई! प्रधानमंत्री ने आपका मेहनताना सात रुपये बढ़ा दिया है.अब शायद वह आपसे पूछें ‘क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का? 700 करोड़ खर्च कर आपके नाम पर ‘धन्यवाद मोदी’ का अभियान भी शुरू कर दें.उन्होंने कहा,”जो मोदी जी की इस अपार उदारता से नाराज़ हैं, वो याद रखें कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार पहले दिन हर मज़दूर का मेहनताना बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन करने वाली है.”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मनरेगा की मजदूरी दर में बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ‘श्रमिक न्याय’ गारंटी के तहत इस योजना के लिए दैनिक मजदूरी 400 रुपये करेगी. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, लिखा ‘‘मोदी सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा मजदूरी दर में संशोधन किया है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.अभी इस मुद्दे को छोड़ दें कि क्या यह आगामी चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है? फ़िर भी सरकार द्वारा सभी राज्यों के लिए घोषित दैनिक मजदूरी की दरें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की श्रमिक न्याय गारंटी के तहत घोषित 400 रुपए प्रति दिन से बेहद कम हैं.”कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए ‘श्रमिक न्याय’ गारंटी के तहत मनरेगा की मजदूरी को 400 रुपये प्रतिदिन करने का वादा किया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments