Wednesday, January 15, 2025
Homeभारतप्रधानमंत्री मोदी ने INDIA पर साधा निशाना, सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन

प्रधानमंत्री मोदी ने INDIA पर साधा निशाना, सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये गठबंधन अब तक का सबसे दिशाहीन गठबंधन है मोदी मे कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों  में भी INDIA शब्द का इस्तेमाल करके लोगों को गुमराह किया था।

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही. केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष के व्यवहार का उल्लेख किया और कहा कि उसके व्यवहार से यह दिखाई पड़ता है कि उसने आने वाले कई वर्षों तक विपक्ष में रहने का निर्णय लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ‘‘पीएम मोदी ने एक बहुत बड़ी टिप्पणी की। इंडियन नेशनल कांग्रेस एक अंग्रेज ने बनायी थी. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाई थी. आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं लोग चेहरे पर चेहरे चढ़ा लेते हैं, जबिक सच्चाई कुछ और ही होती है’ इसके बाद भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी का हवाला देते हुए कहा कि “जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, उनके पास भी ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नाम हैं, लेकिन लोग इन हथकंडों से गुमराह नहीं होंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दुनिया भी सोचती है, भारत के लोग भी सोचते हैं कि यह शुरुआत है. इसलिए दुनिया भी इस सरकार के साथ, इस नेतृत्व के साथ आगे बढना चाहती है. इसलिए बहुत महत्वपूर्ण समझौते हुए है. विश्व में भारत की मान्यता बहुत बढ़ रही है। भारत के लिए प्रशंसनीय बात है कि दुनिया हमारे ऊपर विश्वास कर रही है।’’ मोदी ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ में देश बदल चुका है क्योंकि 2014 में NDA ने जब सत्ता संभाली थी तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नंबर पर थी और दूसरे कार्यकाल में यह पांचवें स्थान पर पहुंची है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments