Wednesday, July 3, 2024
HomeBiharPM Modi In Jamui : लालू परिवार और कांग्रेस पर जमकर बरसे...

PM Modi In Jamui : लालू परिवार और कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी,नीतीश कुमार की तारीफ में कही ये बात, जानें क्या कहा ?

पटना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर उसके शासन के दौरान देश की ‘प्रतिष्ठा को धूमिल’ करने का आरोप लगाया. मोदी ने साथ ही ‘‘बेदाग रिकार्ड’’ के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की.मोदी ने गुरुवार को जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधत किया.इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) सरकार के कार्यकाल में भारत ने पलटकर वार करना शुरू किया है.वह मगध साम्राज्य के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित कर रहा है.’

AAP पर भी बोला हमला

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली आम आदमी पार्टी पर भी परोक्ष रूप से कटाक्ष किया.उन्होंने कहा,”एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ये लोग अब मोदी को अपशब्द बोलने के लिए एक साथ आ गए हैं”मोदी ने दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब ”गेहूं के लिए संघर्ष कर रहे छोटे देशों के आतंकवादी जब चाहते थे तब हमला कर देते थे.”

नीतीश कुमार की तारीफ में कही ये बात

मोदी ने ‘रेलवे में नौकरी के बदले भूमि’ घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘हमारे सहयोगी नीतीश बाबू (बिहार के मुख्यमंत्री) भी रेल मंत्री थे. उनका कितना बेदाग रिकॉर्ड था।’’ ‘रेलवे में नौकरी के बदले भूमि’ मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद आरोपी हैं.प्रधानमंत्री ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर ‘‘अयोध्या में राम मंदिर का अपमान करने’’ और ‘‘देश के राष्ट्रपति के रूप में एक आदिवासी महिला (द्रौपदी मुर्मू) के चुनाव का विरोध करने’’ का भी आरोप लगाया.

रैली में उमड़ी भारी भीड़

रैली में उमड़ी भारी भीड़ देखकर प्रसन्न दिखाई दे रहे मोदी ने कहा,”ऐसा लगता है कि बिहार के लोगों ने राज्य की सभी 40 सीट पर राजग को जीत दिलाने और 400 से अधिक सीट का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने का फैसला किया है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments