बारासात (पश्चिम बंगाल), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘संदेशखालि का ज्वार’ पूरे पश्चिम बंगाल में फूटेगा, जहां ‘नारी शक्ति’ लोकसभा चुनावों में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. उत्तर 24 परगना जिले के मुख्यालय बारासात में भाजपा की ओर से आयोजित ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि संदेशखाली में नारी शक्ति पर ‘अत्याचार का घोर पाप’ हुआ है और इससे हर किसी का सिर शर्म से झुक गया है
पीएम का पश्चिम बंगाल सरकार पर बड़ा आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार राज्य की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए ‘पूरी शक्ति’ लगा रही है जबकि उसे उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक में झटका लगा है.इस व्यवहार से (राज्य सरकार के) बंगाल की महिलाएं.देश की महिलाएं आक्रोश में हैं.नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा और पूरे राज्य में TMC को खत्म कर देगा.आपको बता दें कि संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उनके साथियों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप हैं.
तुष्टीकरण की राजनीति को प्राथमिकता देने का आरोप
मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय तुष्टीकरण की राजनीति को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया.उन्होंने दावा किया कि तुष्टीकरण और तोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार कभी भी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र की सरकार है जिसने दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है.”
”TMC के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ”
पश्चिम बंगाल को नारी शक्ति के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा केंद्र करार देते हुए मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने देश को दिशा दी है और मां शारदा, भगिनी निवेदिता, मातंगिनी हाजरा और कल्पना दत्ता जैसी अनगिनत शक्ति स्वरूपा दी हैं.उन्होंने कहा,”लेकिन इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है.संदेशखालि में जो हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा.लेकिन यहां की सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता.”
”महिलाओं के गुनाहगार को बचाने में पूरी शक्ति लगा रही”
पीएम मोदी ने कहा,”टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगार को बचाने में पूरी शक्ति लगा रही है.पहले उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय से भी राज्य सरकार को झटका लगा.प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य की गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवार की बहन-बेटियों के साथ टीएमसी के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बंगाल की बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है.
”तृणमूल कांग्रेस बंगाल के विकास में बाधक”
प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा कि टीएमसी के ‘माफियाराज’को ध्वस्त करने के लिए बंगाल की नारी शक्ति निकल चुकी है.उन्होंने कहा, संदेशखाली ने दिखाया है कि पश्चिम बंगाल की बहन बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है.उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को बंगाल के विकास में बाधक बताया और मतदाताओं से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को खारिज कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
पीएम मोदी ने कहा,”बंगाल को TMC नामक ग्रहण का सामना करना पड़ रहा है.इसलिए आप सभी बहनों और माताओं को विपक्षी गठबंधन को हराना है और देश के हर कोने में कमल खिलाना है.भारत माता की जय, ‘जय मां दुर्गा’ और ‘जय मां काली’के उद्घोष से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि संकट के समय महिलाएं आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए केंद्र सरकार ने महिला हेल्पलाइन बनाई है लेकिन राज्य सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है.उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी महिला विरोधी टीएमसी सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती.’’
”140 करोड़ भारतीय ‘मेरा परिवार’ हैं”
मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा ‘परिवार नहीं’होने को लेकर उन पर की गई टिप्पणी के लिए फिर एक बार पलटवार किया और कहा कि 140 करोड़ भारतीय ‘मेरा परिवार’ हैं.उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की वापसी होते देख उसके सारे नेता बौखला गए हैं, उनकी नींद उड़ गई है और उन्होंने संतुलन खो दिया है. ये भ्रष्ट नेता मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं, दावा कर रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है.ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं परिवारवाद की राजनीति और भाई-भतीजावाद के खिलाफ बोलता हूं.पूरा देश मेरा परिवार है, मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इसी परिवार के लिए समर्पित है.जब मोदी को कोई कष्ट होता है तो यही माताएं-बहनें-बेटियां कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं.”
बारासात पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने कोलकाता में देश भर की कई मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिनमें कोलकाता में पानी के अंदर देश की पहली मेट्रो लाइन भी शामिल है. कोलकाता मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में 4,965 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का मोदी ने उद्घाटन किया जो ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ है. इस खंड में बना हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहराई में स्थित स्टेशन भी होगा.उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूल के छात्रों के साथ एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की यात्रा की.
मोदी ने कहा,”आज कोलकाता मेट्रो भी भाजपा के विकास कार्यों की तेज गति का गवाह बन रही है.2014 से पहले 40 वर्षों में, कोलकाता मेट्रो मार्ग का केवल 28 किमी का निर्माण किया गया था जबकि भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्षों में, इसे 31 किमी और बढ़ाया गया है.”