Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरPM Modi ने बंगाल को दी 7,200 करोड़ रुपये की सौगात,इन परियोजनाओं...

PM Modi ने बंगाल को दी 7,200 करोड़ रुपये की सौगात,इन परियोजनाओं की शुरुआत की,जानें बड़ी बातें

आरामबाग,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया,प्रधानमंत्री ने रेल, बंदरगाह, तेल पाइपलाइन, एलपीजी आपूर्ति और अपशिष्ट जल शोधन जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ”21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है और हम सबने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है.मोदी ने कहा कि केंद्र ने गरीबों के कल्याण के लिए कदम उठाए हैं और यही कारण है कि पिछले 10 वर्षों में देश के लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं.उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण उसी गति से हो जैसा देश के अन्य हिस्सों में हो रहा है.’

”21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है.हम सभी ने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है देश का गरीब, किसान, महिला और युवा, ये देश की प्राथमिकता है.हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है.पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही है और उसका मूल कारण निर्णय सही है.”

”500 सालों के बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजे”

पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वतंत्र भारत में देश की समृद्धि और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर फिर से पूरे गौरव से नई ऊंचाई प्राप्त कर रही है.ये हम सभी का सौभाग्य है की 5 सदियों के इंतजार के बाद, 500 सालों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं.”

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी.जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? मुख्यमंत्री दीदी ने, बंगाल सरकार ने TMC के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी. TMC के राज में TMC का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा.कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा?…”

INDIA गठबंधन पर बोला हमला

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है?.मुझे सबसे ज्यादा हैरानी INDI गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है.INDI गठबंधन के बड़े-बड़े नेता संदेशखाली पर आंख, कान, मुंह सब बंद करके बैठे हैं.”

”TMC ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का नया मॉडल पैदा किया”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना.यही एक काम बचा है, यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है.TMC ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है.”

मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरी गारंटी है. मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है. मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है.जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments