Friday, September 13, 2024
Homeताजा खबरऑपरेशन त्रिनेत्र-2  जारी

ऑपरेशन त्रिनेत्र-2  जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी और घेराबंदी अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। सुरनकोट तहसील के सिंदाराह और मैदाना में सोमवार दोपहर ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र 2’ शुरू किया गया था और अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी हुई।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अभियान जारी है।’’ अधिकारियों ने बताया कि घेरेबंदी वाले इलाके से नियमित अंतराल पर रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद अतिरिक्त बल भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि भागने के सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है और अभियान भी जारी है। इस बीच, पूरी रात कड़ी निगरानी रखी गई।

सीमा पार से हथियारबंद आतंकवादियों, हथियारों और नशीले पदार्थों को भेजने की कोशिशों के मद्देनजर पुंछ में वाहनों की आकस्मिक तलाशी और औचक जांच तेज कर दी गई है। सुरक्षाबलों ने 16 और 17 जुलाई की रात को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मार गिराया था और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments