Saturday, October 5, 2024
Homeअर्थ-निवेशMaruti Suzuki का 2024-25 में 3 लाख इकाई को पार कर जाएगा...

Maruti Suzuki का 2024-25 में 3 लाख इकाई को पार कर जाएगा Export,2030 तक 8 लाख इकाई का रखा लक्ष्य

नई दिल्ली,पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड निर्यात से उत्साहित मारुति सुजुकी इंडिया को भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में उसका निर्यात 3 लाख इकाई को पार कर जाएगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक निर्यात के लिए 2030 तक 8 लाख इकाई का लक्ष्य है.मारुति सुजुकी 100 से अधिक देशों में फैले अपने विभिन्न निर्यात बाजारों में और अधिक मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, साथ ही वितरण नेटवर्क को भी बढ़ा रही है.

मारुति सुजुकी इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने पीटीआई को बताया, ”लगभग 3 साल पहले तक हमारा निर्यात सालाना 1 से 1.2 लाख कारों के दायरे में था.एक राष्ट्रीय नजरिए और एक व्यावसायिक महत्वाकांक्षा के तहत हमने इन स्तरों से भारी वृद्धि करने का फैसला किया और 2022-23 में हम लगभग 2.59 लाख इकाइयों पर पहुंच गए.इसके बाद 2023-24 में हमने 2.83 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पूरा किया.”

उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में जब बाकी कार उद्योग का निर्यात वास्तव में 3 प्रतिशत कम हो गया, मारुति सुजुकी का निर्यात लगभग 9.3 प्रतिशत बढ़कर 2.83 लाख इकाई हो गया.उन्होंने बताया कि इस साल भारत से कार निर्यात में मारुति सुजुकी की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.

राहुल भारती ने कहा कि कंपनी की रणनीति भारत के निर्यात को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है.उन्होंने कहा कि कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू होगा और इसका निर्यात जापान और यूरोप जैसे उन्नत बाजारों में किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments