चुनाव आयोग कल यानि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा,निर्वाचन आयोग कल दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा.चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा है कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कल यानि शनिवार 16 मार्च को की जाएगी.
चुनाव आयोग ने दी ये जानकारी
चुनाव आयोग ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट कर कहा है कि आमचुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
2019 में इस तारीख को हुई थी घोषणा
पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान हुआ था.मतगणना 23 मई को हुई थी.