Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे है वैसे-वैसे नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है.रोजाना कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस और अन्य पार्टियों से भी पाला बदलने की खबरें सामने आ रही हैं.कई नेता अपनी पार्टी से नाराजगी के चलते तो कई नेता टिकट मिलने की आस में विरोधी पार्टी के खेमे में जा रहे हैं.इसी क्रम में हाड़ौती के दिग्गज बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने बीजेपी का कमल छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुंजल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गुंजल का स्वागत किया.कोटा उत्तर से विधायक रहे गुंजल को काफी मुखर नेता के रूप में देखा जाता है और उनके आने से कांग्रेस को हाड़ौती अंचल में फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
प्रहलाद गुंजल कोटा बूंदी सीट से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ेंगे,वहीं बीजेपी ने कोटा बूंदी सीट पर ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है.प्रहलाद गुंजल को वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है.वहीं उन्हें ओम बिरला का धुर विरोधी माना जाता है.गुंजल का नाम हाड़ौती के प्रमुख नेताओं में गिना जाता है.
राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों पर 2 चरणों में चुनाव होंगे.पहले चरण यानी 19 अप्रैल को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान होगा और बाकी 13 सीटों पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा.वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.
आपको बता दें कि प्रहलाद गुंजल ने कोटा,बूंदी,भीलवाड़ा और टोंक सवाई माधोपुर सीट से टिकट मांगा था. पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है.इसके चलते उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन करने का फैसला किया.