Saturday, December 21, 2024
HomeLoksabha Election 2024Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में 275 नये सहायक मतदान केन्द्र...

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में 275 नये सहायक मतदान केन्द्र को मिली मंजूरी,मतदान के लिए लंबी लाइनों से मिलेगी मुक्ति !

जयपुर, भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में 275 नये सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1370 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना के लिए मंजूरी दी है.एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. ये सहायक मतदान केन्द्र राज्य के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उन मतदान केन्द्रों पर बनाए जाएंगे जहां मतदाताओं की संख्या 1450 से अधिक है.ये मतदान केन्द्र मूल मतदान केन्द्र के साथ उसी भवन में स्थापित किए जाएंगे.

पहले,दूसरे चरण के लिए बनाए सहायक मतदान केंद्र

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोग ने चुनाव के पहले चरण में 1095 सहायक मतदान केंद्र की और अब दूसरे चरण के लिए 275 सहायक मतदान केंद्रों की मंजूरी दी है.राज्य में निर्वाचन विभाग द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद 275 नये सहायक मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिसका अनुमोदन प्राप्त हो गया है.

मतदान के लिए लंबी लाइनों से मिलेगी मुक्ति !

गुप्ता ने एक बयान में बताया कि राज्य में 51,756 मूल मतदान केन्द्र आयोग द्वारा अनुमोदित हैं.अब कुल 1370 सहायक मतदान केन्द्रों के बाद 53,126 मतदान केन्द्र हो गए हैं.मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह केंद्र यथासंभव उसी भवन में बनेंगे और मतदाताओं की संख्या का विभाजन दोनों केंद्रों पर इस प्रकार किया गया है जिससे मतदान के दौरान लोगों को अधिक समय तक लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होंगी सभी सुविधा

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप सुगम, सहज, सुरक्षित मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर टॉयलेट्स, पेयजल, बिजली, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर, रैंप सहित सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता रहेंगी.मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केन्द्रों पर साइनेज और हेल्प डेस्क की उचित व्यवस्था भी की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments