चंडीगढ़, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी.पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी.यह घोषणा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा में संसदीय चुनाव के लिए फिर से गठबंधन करने संबंधी बातचीत की अटकलों के बीच की गई है.
पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 7 चरणों के चुनाव के अंतिम चरण में, 1 जून को होगा. जाखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,”भाजपा पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है.उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले ‘फीडबैक’ के बाद यह फैसला लिया है.जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किए काम किसी से छिपे नहीं हैं. भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि पिछले 10 साल में किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है.
क्यों नहीं हो पाया गठबंधन ?
अकाली दल और भाजपा के गठबंधन ना होने की वजहों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा है कि भाजपा पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है.भाजपा ने लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले ‘फीडबैक’ के बाद यह फैसला लिया है.जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किए काम किसी से छिपे नहीं हैं