Wednesday, January 22, 2025
HomeLoksabha Election 2024JP Nadda In Jhalawar: जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा...

JP Nadda In Jhalawar: जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना,कहा-‘भ्रष्टाचार बचाओ गठबंधन है’,पढ़ें और क्या कहा ?

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि आज भारत देश में भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी सरकार की आकांक्षा रखता है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज गांवों की तस्वीर बदल गई है.वह झालावाड़ में पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित कर थे.”भारत की आकांक्षा है कि देश में भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त सरकार हो.भारत की आकांक्षा है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़े”.

”PM मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ा”

नड्डा ने कहा कि भारत की आकांक्षा है कि मोदी के नेतृत्व में देश अकल्पनीय विकास के माध्यम से एक विकसित देश के रूप में खड़ा हो जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ा है और उनके नेतृत्व में गांवों की तस्वीर बदल गई है.उन्होंने दावा किया कि 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने मात्र 1,000 दिन में 18,000 गांवों को बिजली पहुंचाई.

भाजपा सरकार के विकास का किया जिक्र

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है,परिणाम स्वरूप आज देश में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं.

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा,”आज-कल इंडी एलायंस बहुत चल रहा है.यह दो ही चीजों का गठबंधन है एक तो भ्रष्टाचार बचाओ गठबंधन है.दूसरा परिवारवादी पार्टियां अपनी पार्टी को बचाने में लगी हैं.इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं झालावाड़ बारां से पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे.पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट–गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा.

दूसरे चरण में 13 सीट– टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments