भारत सरकार ने मंगलवार को इजरायल में रहने वाले भारतीय नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है.जिसमें इजरायली सीमा क्षेत्रों में काम करने वाले अपने नागरिकों से मौजूदा परिस्थितियों के कारण देश के भीतर सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित होने का आग्रह किया गया है.भारत सरकार ने एडवाइजरी में कहा कि मौजूद स्थिति और स्थानीय सुरक्षा सलाह के मद्देनजर इजरायल में सभी भारतीय नागरिक विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण में सीमावर्ती क्षेत्रों में काम करने वाले या आने वाले लोगों को इज़राइल के भीतर सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित होने की सलाह दी जाती है
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि इजरायली अधिकारी हमारे सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे,दूतावास ने अपने पोस्ट में हेल्प और स्पष्टीकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और एक ईमेल पता भी साझा किया.संपर्क नंबर और ईमेल पता क्रमशः +972-35226748 और consl.telaviv@mea.gov.in हैं. इजराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के समीप एक बाग में लेबनान की ओर से दागी गयी टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से सोमवार को एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि तीनों लोग दक्षिणी राज्य केरल के रहने वाले हैं.