Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थान की खबरेंRajasthanIAS-RAS Transfer : हाड़कपाड़ ठंड में आधी रात को राजस्थान की प्रशासनिक...

IAS-RAS Transfer : हाड़कपाड़ ठंड में आधी रात को राजस्थान की प्रशासनिक सर्जरी, 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले

जयपुर। राजस्थान की नई भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए शुक्रवार आधी रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 72 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 121 अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने भारी सर्दी के बीच ये आदेश जारी किए।

**EDS: VIDEO GRAB VIA @BJP4India** Jaipur: BJP leader Bhajan Lal Sharma takes oath as Rajasthan Chief Minister during his swearing-in ceremony, in Jaipur, Friday, Dec. 15, 2023. (PTI Photo)(PTI12_15_2023_000119B)

तीन को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है और एक अधिकारी को एपीओ किया है। सूची में शामिल आईएएस अधिकारियों में आईएएस विश्व मोहन शर्मा को नई जिम्मेदारी के तौर पर आयुक्त मिड डे मील की जिम्मेदारी सौंपी गई। आईएएस ओम प्रकाश बुनकर को आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज विभाग, राजेन्द्र सिंह शेखावत को सचिव, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग जयपुर, राजेन्द्र विजय को विशिष्ठ शासन सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

इस तबादला सूची में शामिल आईएएस अधिकारियों में जिन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें – आईएएस प्रकाश चंद्र शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, रुक्ष्मणि रियार, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहरा, अविचल चतुर्वेदी, हरजी लाल अटल, आशीष गुप्ता, कानाराम, आलोक रंजन, महावीर प्रसाद मीणा, लक्ष्मी नारायण मंत्री, कल्पना अग्रवाल, पुष्पा सत्यानी, अजय सिंह राठौड़, गौरव अग्रवाल, चिनमयी गोपाल, शुभम चौधरी, सुरेश कुमार ओला, कमर उल जमान चौधरी, डॉ. भंवर लाल, आशीष मोदी, अंकित कुमार सिंह, डॉ. अरुण गर्ग, बाबूलाल गोयल, बाल मुकुन्द असावा, बचनेश कुमार अग्रवाल, वासुदेव मालावत, नीलाभ सक्सेना, डॉ. खुशाल यादव, सौरभ स्वामी शामिल हैं।

इनके साथ ही आईएएस अंजली राजोरिया, डॉ. इंद्रजीत यादव, सीताराम जाट, डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, जसमीत सिंह संधू, प्रताप सिंह, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश सिंह तोमर, उत्सव कौशल, डॉ. गौरव सैनी, श्वेता चौहान, अवधेश मीणा, देवेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, अक्षय गोदारा, श्रीनिधि बी टी, डॉ. सौम्या झा, अभिषेक सुराणा, नित्या के., डॉ. टी. शुभमंगला, देशल दान, राम प्रकाश, कनिष्क कटारिया, सलोनी खेमका, सोहन लाल, डॉ. धीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थ पालानीचामी, प्रतीभा वर्मा, मृदुल सिंह, गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार, आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर और सालुखे गौरव रविन्द्र शामिल हैं, जिनको नई जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

इनके अलावा आईएएस राजेन्द्र भट्ट को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर, आईएएस कन्हैया लाल स्वामी को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भण्डारण निगम, जयपुर और आईएएस प्रज्ञा केवलरमानी को आयुक्त टी.ए.डी., उदयपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

आईएएस ताराचन्द मीणा को आगामी आदेशों तक पदस्थापन प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं, आरएएस अधिकारियों में अधिकांश अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद राज्य के प्रशासनिक बेड़े में यह पहला बड़ा फेरबदल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments