होलिका दहन आज किया जाएगा.पंचाग के अनुसार आज भद्र का साया सुबह 9 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर रात 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. और ऐसा माना जाता है कि भद्रकाल में कोई शुभ काम नहीं किया जाता है.ऐसे में आज रात 10 बजकर 27 मिनट के बाद होलिका दहन किया जा सकेगा.भद्रकाल शुरू होने के बाद ही होलिका दहन का शुभ मुहू्र्त शुरू होगा.इस साल 24 मार्च रात 11.12 से लेकर 12.24 के बीच सर्वार्थ सिद्धि योग में होलिका दहन करना ही उचित होगा.दहन से पूर्व होलिका पूजन किया जाता है. 24 मार्च को भद्रा पुच्छ काल सायं 06:34 से 07.54 मिनट तक रहने के कारण होलिका पूजन करना.इस समय बहुत शुभ रहेगा.
ऐेसे करें पूजन
होली का पर्व भक्त प्रह्लाद और होलिका माता से जुड़ा है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद ऋतु की समाप्ति और बसंत ऋतु के आगमन पर यह त्योहार बड़े उल्लास और उमंग से मनाया जाता है। होली के दिन महिलाएं झुंड में घर के पास रखी होली का पूजन करती हैं.होलिका की अग्नि में रोली, चावल के दाने, अक्षत, कच्चा सूत, फूल, हल्दी, अनाज, बताशे, नारियल और गुलाल चढ़ाए जाते हैं.
होली के दिन शुभ संयोग
सर्वार्थ सिद्धि योग – 24 मार्च सुबह 7.34 से 25 मार्च सुबह 6.19 बजे तक
रवि योग – सुबह 6.20 बजे से 25 मार्च सुबह 7.34 बजे तक
वृद्धि योग – 24 मार्च रात 8.34 से 25 मार्च रात 9.30 तक
धन शक्ति योग – होली पर कुंभ राशि में मंगल और शुक्र की युति से धन शक्ति योग बन रहा है.