Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरFarmers Protest Update :हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने...

Farmers Protest Update :हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने सामने,ड्रोन से दागे आंसू गैस के गोले

चंडीगढ़,फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर दो केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक बेनतीजा रहने के बाद पंजाब से किसानों ने अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है। किसानों की अंबाला-शंभू, खनौरी-जींद और डबवाली सीमाओं से दिल्ली की ओर कूच करने की योजना है। इस बीच पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच घमासान शुरू हो गया है। किसानों के दिल्ली चलो विरोध मार्च में शामिल युवाओं के एक समूह ने अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

Patiala: Farmers move away after police fired teargas shell to disperse them during their ‘Delhi Chalo’ march at Punjab-Haryana Shambhu border, near Patiala, Tuesday, Feb. 13, 2024. (PTI Photo)(PTI02_13_2024_000089B)

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा बैरिकेड से दूर रहने की अपील के बावजूद, कई युवा पीछे नहीं हटे और बैरिकेड के ऊपर खड़े रहे। उन्होंने बताया कि जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोहे का बैरिकेड तोड़ दिया और उसे घग्गर नदी के पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले छोड़े। बाद में पुलिस ने आंसू गैस का गोला गिराने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया।

किसान आंदोलन के चलते 8 मेट्रो स्टेशन बंद

किसानों के दिल्ली की ओर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के 8 स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश व निकासी गेट,आज सुबह बंद कर दिए गए,हालांकि, ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य गेट के जरिए प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गयी है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्राधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं,एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई स्टेशन राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं,उन्होंने बताया कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर भी मंगलवार को एक गेट बंद कर दिया गया है।

New Delhi: Concrete blocks being placed near Tikri border in view of farmers’ ‘Delhi Chalo’ march, near New Delhi, Tuesday, Feb. 13, 2024. (PTI Photo)(PTI02_13_2024_000048B)

किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने की ये तैयारी

किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीमाओं – सिंघू, टिकरी और गाजीपुर पर दंगा-रोधी वर्दी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को अत्यधिक संख्या में तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के मद्देनजर कुछ स्थानों पर अस्थायी जेल स्थापित की गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments