दिल्ली शराब घोटाले में AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा-ये शराब घोटाला दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने किया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत इसमें फंसाया गया है.उन्हें जेल भेजा गया.इस घोटाले में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं
आप नेता संजय सिंह ने कहा ”.मगुंटा रेड्डी ने कुल 3 बयान दिए, उसके बेटे ने 7 बयान दिए…पहले और दूसरे बयान में उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली CM केजरीवाल से चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में मिला था। उसके बाद उसके बेटे को गिरफ़्तार किया गया। तब वह(मंगुटा रेड्डी) अपना बयान बदल देता है…मंगुटा रेड्डी के 2 बयान और उसके बेटे के 6 बयान गायब कर दिए जाते हैं, जो बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे.ED ने कहा हमें उस बयान पर भरोसा नहीं है.”
संजय सिंह ने शराब घोटाले को लेकर उठाया सवाल
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा ”ईडी जिस आदमी को शराब घोटाले में शामिल बता रही है उसका प्रधानमंत्री से क्या संबंध है? वह टीडीपी से चुनाव लड़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर वोट मांग रहा है’.भाजपा और ईडी उन्हें घोटालेबाज कहते हैं और वह प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों से वोट मांग रहे हैं’
सरथ रेड्डी को लेकर क्या कहा ?
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा ‘ एक शख्स हैं सरथ रेड्डी, जिनके आवास पर 9 नवंबर 2022 को छापा मारा गया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वह उनसे कभी नहीं मिले. सरथ रेड्डी के 12 बयान दर्ज किए गए और उन्हें 10 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया और 25 अप्रैल तक कुल 6 महीने के लिए जेल में रखा गया, 6 महीने के बाद जब उनसे बयान देने के लिए कहा गया अन्यथा उनका जीवन जेल में सड़ जाएगा, तो वह टूट गए . 25 अप्रैल को उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया था, उन 10 बयानों के बारे में जो केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे, ईडी ने कहा कि इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता और उन्हें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए गए बयान के लिए जमानत मिल गई.”