Wednesday, December 4, 2024
HomeउदयपुरCHC के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर पर भड़के CMHO,कहा-खींचके चार दूंगा,हाथापाई...

CHC के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर पर भड़के CMHO,कहा-खींचके चार दूंगा,हाथापाई तक आई नौबत,देखें Video

CHC के निरीक्षण पर पहुंचे CMHO की ड्यूटी डॉक्टर से बहस हो गई.यह सब देख अस्पताल में भर्ती मरीज भी सकते में आ गए.दोनों एक दूसरे पर भड़क गए और जमकर बहस हो गई, बात इतनी बढ़ गई की हाथापाई तक आ पहुंची.अब इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.इसमें CMHO और ड्यूटी डॉक्टर एक दूसरे को थप्पड़ जड़ने की बात कह रहे हैं,पूरा मामला उदयपुर की कुराबड़ सीएचसी का बताया जा रहा है.

दरअसल उदयपुर के CMHO डॉ शंकर बामणिया सोमवार को उदयपुर के कुराबड़ कम्युनिटी हैल्थ सेंटर (CHC) में निरीक्षण करने पहुंचे थे.यहां उनकी डॉ मुकेश अटल से भयंकर तनातनी हो गई.नौबत ये आ गई कि गुस्से में CMHO ने डॉ मुकेश अटल पर हाथ उठाते हुए कहा कि खींचके चार दूंगा.इतने में डॉ मुकेश अटल भी पीछे नहीं हटे.वे भी बोले, मैं भी खींचके रख दूंगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments