बिहार में NDA के बाद महागठबंधन ने भी विधान परिषद चुनाव के लिए 5 नामों का ऐलान कर दिया है.सूची में RJD से 4 और भाकपा माले के 1 उम्मीदवार का नाम शामिल है. RJD की तरफ से इस सूची में राबड़ी देवी,उर्मिला ठाकुर,अब्दुल बारी सिद्दीकी और फैसल अली का नाम शामिल है.वहीं भाकपा माले ने अपने कोटे में आने वाली एक सीट पर शशि यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, इसके साथ ही यह भी जानकारी आ रही है कि कांग्रेस राजद विधायकों का समर्थन करेगी.आपको बता दें कि इस बार RJD ने 2 महिला उम्मीदवार उतारे हैं. राबड़ी देवी और डॉ. उर्मिला ठाकुर. राबड़ी देवी का नाम पहले से तय था और उर्मिला ठाकुर को उतारकर RJD ने महिलाओं को संदेश देने की कोशिश की है.
विधान परिषद की 1 सीट पर जीत के लिए विधानसभा के 21 सदस्यों के वोट चाहिए होते हैं. ऐसे में समीकरण के हिसाब से NDA 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है तो वहीं महागठबंधन 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है.हालांकि गठबंधन की सभी 5 सीटों पर जीत को लेकर थोड़ा सस्पेंस बरकरार है.