Wednesday, January 15, 2025
HomeCrime Newsराजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन, 5 गिरफ्तार

राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन, 5 गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजस्थान के अलवर जिले में 2.20 लाख रुपये की रिश्वत मामले में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (PHED) के 2 अधिकारियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ACB के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ACB की एक टीम ने कार्यकारी अभियंता मायालाल सैनी (बहरोर) और कनिष्ठ अभियंता प्रदीप (नीमराना) को रविवार रात एजेंसी की तकनीकी शाखा द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के बाद जयपुर के एक होटल में छापा मारकर गिरफ्तार किया।

एडीजी के मुताबिक, सैनी और प्रदीप को ठेकेदार पदम चंद जैन, सुपरवाइजर मलकीत सिंह और प्रवीण कुमार नामक एक निजी व्यक्ति से कथित तौर पर 2.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया। एडीजी के अनुसार, कथित रिश्वत PHED के बहरोर (अलवर) सर्कल में ठेकेदार की फर्म द्वारा निष्पादित निर्माण कार्यों के बकाया बिल को मंजूरी देने के लिए दी जा रही थी। 

अधिकारी ने बताया कि ACB की टीम ने आरोपियों के वाहन से 2.90 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी बरामद की। उन्होंने कहा कि पांचों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments