समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.सपा नेता आजम खान को कोर्ट ने चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दोषी कराया दिया है और 7 साल की सजा सुनाई,साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है.आपको बता दें कि इस मामले में 16 मार्च को आजम खान समेत 4 लोगों को दोषी करार दिया था और आज सजा सुनाई है.
आपको बता दें कि रामपुर के डूंगरपुर में मकान तोड़े जाने के चर्चित मामले में पूर्व मंत्री आजम खान को धारा 452 के तहत 7 वर्ष की सजा और 5 लाख जुर्माना भी लगाया है.वहीं पूर्व CO सिटी आले हसन खान,पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खान और बरेली के ठेकेदार बरकत अली को 5 साल की सजा सुनाई है.कोर्ट ने तीनों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
क्या था मामला ?
दरअसल सपा के शासनकाल में डूंगरपुर में आसरा आवास बनाए गए थे.इस जमीन पर पहले से ही कुछ लोगों के मकान बने हुए थे.आरोप यह था कि इस जमीन को सरकारी बताकर वर्ष 2016 में इस पर बने मकानों को तोड़ दिया गया था.फिर जब वर्ष 2019 में भाजपा की सरकार आई तो मामले कार्रवाई तेज की गई और गंज थाने में करीब एक दर्जन अलग-अलग करीब मुकदमे दर्ज किए.आरोप लगाया कि ये सब आजम खान के इशारे पर हुआ.