Tuesday, January 21, 2025
Homeताजा खबरArvind Kejriwal Arrest : आप करेगी PM आवास का घेराव,बढ़ाई गई सुरक्षा,कई...

Arvind Kejriwal Arrest : आप करेगी PM आवास का घेराव,बढ़ाई गई सुरक्षा,कई मार्ग डायर्वट,इन मार्गों पर जाने से बचें,पढ़ें अपडेट

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने 7, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.7, लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है.पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की है.

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से नई दिल्ली और मध्य दिल्ली के इलाकों में आवाजाही प्रभावित हो सकती है.दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा,”सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं,हमने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है.उन्होंने बताया, “प्रधानमंत्री आवास के आसपास (दंड प्रक्रिया संहिता की) धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

PM आवास के घेराव का किया था ऐलान

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था.राय ने यह भी कहा था कि राष्ट्रव्यापी स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.वह गुरुवार तक एजेंसी की हिरासत में हैं.

केजरीवाल पर लगे हैं ये आरोप

केंद्रीय एजेंसी ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक पर शराब व्यापारियों को लाभ देने के बदले में उनसे रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.ईडी ने केजरीवाल पर ‘आप’ नेताओं, मंत्रियों और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर अब रद्द की जा चुकी नीति का ‘सरगना और मुख्य साजिशकर्ता’ होने का भी आरोप लगाया है.

Image Source : PTI

इन रास्तों से गुजरने से बचें

इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए 7 मार्ग परिवर्तन बिंदु (डायवर्जन प्वाइंट) की व्यवस्था की है.एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रदर्शन के मद्देनजर लोग मंगलवार को कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और 3 मूर्ति मार्ग से गुजरने से बचें.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments