Saturday, July 27, 2024
Homeराज-नीतिराजधानी में ACB की कार्रवाई, नगर निगम की मेयर के पति को...

राजधानी में ACB की कार्रवाई, नगर निगम की मेयर के पति को किया गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के घर पर शुक्रवार रात एसीबी की टीम ने छापा मारा। एसीबी ने मुनेश के पति सुशील गुर्जर एवं उसके दलाल नारायण सिंह व अनिल दुबे (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 2 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया रिश्वत की राशि नगर निगम का पट्टा जारी करने के एवज में मांगी गई थी।

मेयर मुनेश गुर्जर की भूमिका को लेकर भी एसीबी जांच कर रही है। इस दौरान मेयर के आवास से करीब 40 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। वहीं पीए व दलाल नारायण के घर से 8 लाख रुपए की नकदी मिली। तीनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि पट्टा जारी करने की एवज में मेयर पति सुशील गुर्जर द्वारा उसके दलाल नारायण सिंह व अनिल दुबे के माध्यम से 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, मुनेमा गुर्जर ने जब गत 10 नवम्बर 2022 को हेरिटेज मेयर पद संभाला था। तभी से उनके पति सुशील गुर्जर ने कार्यालय की फाइलों को स्वयं को देखने के लिए मंगाना शुरू कर दिया। सुशील ऑफिर में मेयर के साथ ही रहते थे। इतना ही नहीं मेयर पीए नारायण भी हर कार्य के लिए सुशील से ही संपर्क में था। खाचरियावास ने कहा कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। पट्टे जारी करने के एवज में रुपए मांगे जा रहे थे। कई बार लोगों ने शिकायत की थी। रिश्वतखोर किसी भी पार्टी का हो भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments