Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरAAP Protest Update : दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,पंजाब के मंत्री,सोमनाथ...

AAP Protest Update : दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,पंजाब के मंत्री,सोमनाथ भारती समेत कई नेता हिरासत में लिए गए,जानें अपडेट

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए यहां पटेल चौक पर इकट्ठा हुए पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती समेत पार्टी के सैकड़ों सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया.’इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘केजरीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए ‘आप’ के कार्यकर्ता और नेता समूह में इलाके के मेट्रो स्टेशन पहुंचे.पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आधिकारिक आवास को घेरने के लिए मार्च का आह्वान किया है.

Image Source : PTI

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है और पुलिस किसी को भी जमा होने की अनुमति नहीं दे सकती.उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर, ‘हमें इस क्षेत्र को खाली कराना है.हम यहां किसी को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं देंगे.”

Image Source : PTI

प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.वह गुरुवार तक एजेंसी की हिरासत में हैं.उन पर नीति बनाने के दौरान कुछ व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने संबधी कथित साजिश में सीधे शामिल होने का आरोप है.

Image Source : PTI

कविता नाम की एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर उस व्यक्ति को निशाना बना रही है जो ईमानदार है ताकि वह भ्रष्टाचारियों को बचा सके.

Image Source : PTI

इन नेताओं को लिया गया हिरासत में

‘आप’ के वरिष्ठ नेता भारती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में कहा कि पुलिस ने उन्हें दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष एवं मंगोलपुरी से पार्टी की विधायक राखी बिड़लान के साथ हिरासत में ले लिया है.यह देखकर हैरानी होती है कि दिल्ली पुलिस शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे ‘आप’ समर्थकों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन वे भाजपा को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.पंजाब में ‘आप’ की सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पार्टी की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता भी उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें हिरासत में लिया गया है.

Image Source : PTI

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पद से केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बल तैनात

पुलिस ने लोक कल्याण मार्ग इलाके के अलावा राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की है.पुलिस ने अपने कर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी तैनात किया है.नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार ने कहा, “ धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं है.हमें यह भी जानकारी मिली कि प्रदर्शनकारी पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा होंगे.यह देखते हुए हमने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. अगर प्रदर्शनकारी आने और इकट्ठा होने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाएगा.

Image Source : PTI

आप के प्रदर्शन के चलते इन मेट्रो स्टेशनों लगाए प्रतिबंध

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं.डीएमआरसी के अनुसार, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर भी अगले आदेश तक प्रवेश एवं निकास संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं.दंगा-रोधी उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मी मेट्रो स्टेशनों के आसपास और मध्य दिल्ली में अन्य स्थानों पर भी देखे गए.

Image Source : PTI
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments