Wednesday, January 15, 2025
HomeCrime Newsराजस्थान के चुरू में चौंकाने वाला मामला, युवक की मौत...

राजस्थान के चुरू में चौंकाने वाला मामला, युवक की मौत…

चुरू । राजस्थान के चुरू जिले में मंगलवार की रात फेंकी गई छर्रे वाली विस्फोटक सामग्री की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक (SP) राजेंद्र बुरडक ने बताया कि रतन नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में आरोपी को भी चोटें आई।

उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिला निवासी आरोपी झाबर सिंह की शादी चूरू की एक महिला से हुई थी। पिछले 3 साल से वह किसी विवाद के कारण पति से अलग रह रही थी और झाबर सिंह का आरोप था कि महिला के माता-पिता ने उसकी शादी कहीं और कर दी है। सिंह खुद तैयार की गई विस्फोटक सामग्री लेकर मंगलवार रात अपने ससुराल गया। उसने सामग्री मुख्य दरवाजे पर फेंकी। आवाज सुनकर उनके साले का बेटा मोनू सिंह (20) बाहर आया तो उसने दुबारा अपनी बनाई सामग्री फेंकी। इससे निकले छर्रे लगने से दोनों घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मोनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झाबर सिंह घायल अवस्था में वहां से भाग निकला। बाद में उसे एक कृषि फार्म से पकड़ लिया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। SP ने कहा कि विस्फोटक की प्रकृति तुरंत स्पष्ट नहीं है और मामले में जांच की जा रही है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments