कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर उन्होंने आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है। कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।
‘आगे-आगे देखिए होता है क्या’, बोले देवेंद्र फडणवीस
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कहा है कि दूसरे दलों के कई कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं,खासकर कांग्रेस के कई नेता वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार के कारण हमारे संपर्क में हैं, वे अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं, कौन-कौन हमारे संपर्क में हैं जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।