Monday, December 23, 2024
Homeदिल्लीफिल्म में काम करने को लेकर हेमा मालिनी ने कही ये बड़ी...

फिल्म में काम करने को लेकर हेमा मालिनी ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी का कहना है कि शर्मिला टैगोर, जया बच्चन और पति धर्मेंद्र के दोबारा पर्दे पर आने के बाद वह भी फिल्मों में वापसी करना चाहेंगी। बशर्ते निर्माता उनके पास ‘कुछ अच्छी भूमिकाएं’ लेकर आएं। 74 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मैं फिल्में करना चाहूंगी। यदि मुझे कुछ अच्छी भूमिकाएं मिलेंगी, तो निश्चित रूप से, क्यों नहीं? मैं चाहूंगी कि निर्माता आगे आएं और मुझे फिल्मों के लिए साइन करें। मैं तैयार हूं।
अक्टूबर में फिल्म ‘बागबान’ अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लेगी। हेमा मालिनी ने कहा कि वह चाहती थीं कि ‘बागबान’ के बाद अमिताभ बच्चन के साथ और अधिक फिल्मों में काम करतीं। हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की इस जोड़ी ने 1980 के दशक में ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘नसीब’ और ‘नास्तिक’ जैसी फिल्मों में भी एक साथ अभिनय किया था।

ओटीटी है सिर्फ टाइम पास

हेमा मालिनी एक निर्माता और निर्देशक भी हैं। उन्होंने कहा कि वह बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की कामयाबी से खुश हैं। इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों जैसे कि शाहरुख खान की ‘पठान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ का उदाहरण देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, दर्शक फिल्में बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। ओटीटी मंच ‘टाइम पास’ के तौर पर पसंद करते हैं।

‘चल मन वृंदावन’ का विमोचन

भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा मालिनी हाल ही में मथुरा-वृंदावन के मंदिरों और इमारतों की तस्वीरों वाली एक कॉफी टेबल बुक ‘चल मन वृंदावन’ के विमोचन के लिए राजधानी दिल्ली में थीं। वह पुस्तक की मुख्य संपादक भी हैं। उन्होंने कहा कि वह एक सांसद के रूप में मथुरा में अपने अनुभवों के कारण इस परियोजना से जुड़ीं। हेमा मालिनी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2014 और 2019 में लगातार दो बार मथुरा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की। इससे पहले वह राज्यसभा सदस्य भी थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments