Thursday, November 21, 2024
Homeताजा खबरदेर रात प्रशासनिक सर्जरी : राजस्थान में 39 आईएएस के तबादले, कई...

देर रात प्रशासनिक सर्जरी : राजस्थान में 39 आईएएस के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर बदले, आईएएस गौरव गोयल का बढ़ा कद

जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार प्रशासनिक मशीनरी को पूरी तरह से मुस्तैद कर देना चाहती है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात सरकार ने प्रदेश में 39 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया।

बदल डाला सारा घर

सूची में कई जिलों के कलेक्टर को बदल दिया गया तो सचिवालय में बैठे वरिष्ठ अफसरों के विभाग भी बदल दिए। सीनियर आईएएस शिखर अग्रवाल को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया तो अजमेर के राजस्व मंडल में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात महावीर प्रसाद को डीजी पंजीयन एवं मुद्रांक का प्रभार दिया गया।सीकर, नागौर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर के कलेक्टरों को बदल दिया गया।

ये अधिकारी बदले

नवीन महाजन, भानूप्रकाश एटरू, नीरज के. पवन, भंवरलाल मेहरा, कैलाशचंद मीणा, आनंदी, महेशचन्द्र शर्मा, राजन विशाल, अर्चना सिंह, इन्द्रजीत सिंह, नेहा गिरि, विश्वमोहन शर्मा, ताराचंद मीणा, आशीष गुप्ता, अंशदीप, अरविंद कुमार पोसवाल, श्रुति भारद्वाज, पीयूष सामरिया, प्रियंका गोस्वामी, जगजीत सिंह मोंगा, रामनिवास मेहता, अरूण गर्ग, राजेन्द्र कुमार वर्मा, अल्पा चौधरी, हर्ष सावनसुखा, अाशुतोष गुप्ता, बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, बचनेश कुमार अग्रवाल, वासुदेव मालावत, सौरभ स्वामी, डॉ. अमित यादव, श्रीनिधि बीटी, टी. शुभमंगला, अभिषेक खन्ना और मयंक मनीष।

जोधपुर और बीकानेर के संभागीय आयुक्त बदले

सरकार ने जोधपुर और बीकानेर में नए संभागीय आयुक्त लगा दिए। जो अधिकारी वहां से हटाए गए उनको जयपुर लगा दिया।

गौरव गोयल की बढ़ीं जिम्मेदारियां

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिव आईएएस गौरव गोयल को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के साथ मुख्यमंत्री के राजस्थान एवं शासन सचिव का अतिरिक्त कामकाज भी सौंपा गया। उनका कद और बढ़ गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments