Wednesday, July 3, 2024
HomeT20 World Cupटी20 विश्व कप टीम 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जोफ्रा...

टी20 विश्व कप टीम 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर की वापसी, बटलर को बनाया कप्तान

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप 2024 जून में खेला जाएगा। इसके लिए टीमों का ऐलान किया जा रहा है। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा की, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया। अब इंग्लैंड ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। आईसीसी की ओर से एक मई इसके लिए आखिरी तारीख रखी गई है। हालांकि बाद में टीमें चाहें तो कुछ बदलाव कर सकती हैं।

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर(कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड। 

जोफ्रा आर्चर की वापसी

इस बीच इस बार के विश्व कप में भी जॉस बटलर ही इंग्लैंड टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि ऑलराउंडर मोईन अली को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं लंबे अर्से बाद जोफ्रा आर्चर भी खेलते हुए दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी दाहिनी कोहनी की चोट से उबर गए हैं और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल, मैच मार्च 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। टीम में टॉम हार्टले और विल जैक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं, जिन्होंने पहले किसी आईसीसी विश्व टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। अब उन्हें मौका दिया जा रहा है। 

वर्ल्ड कप से पहले पाक टीम से होगा मुकाबला

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से बताया गया है कि विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है, वहीं टीम इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज का भी हिस्सा रहेगी। इस सीरीज में चार मुकाबले खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:
ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए V/S कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज V/S पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया V/S ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका V/S साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान V/S युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड V/S स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स V/S नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत V/S आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी V/S युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया V/S ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए V/S पाकिस्तान, डलास

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया V/S स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा V/S आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड V/S अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका V/S बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स V/S साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया V/S इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज V/S युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत V/S पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान V/S स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका V/S बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान V/S कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका V/S नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया V/S नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए V/S भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज V/S न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड V/S ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश V/S नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान V/S पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए V/S आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका V/S नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड V/S युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत V/S कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया V/S इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया V/S स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान V/S आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश V/S नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका V/S नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड V/S पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज V/S अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- A2 V/S D1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- B1 V/S C2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- C1 V/S A1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- B2 V/S D2, एंटीगा

45. शुक्रवार, 21 जून- B1 V/S D1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- A2 V/S C2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- A1 V/S D2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- C1 V/S B2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- A2 V/S B1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- C2 V/S D1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- B2 V/S A1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- C1 V/S D2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments