कोटा में एक और छात्रा के सुसाइड का दावा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स ने एक लड़की की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कोटा में कृति नाम की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. जागो इंडिया जागो की टीम ने जब दावे की पड़ताल की तो एक नई जानकारी निकलकर सामने आई.
सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा
सोशल मीडिया पर बाइक के साथ खड़ी एक लड़की की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कोटा में कृति नाम की लड़की ने सुसाइड कर लिया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर @obcricha ने तस्वीर के शेयर की और यह भी बताया कि कृति नाम की लड़की ने सुसाइड किया और उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था.
वायरल दावे की सच्चाई
कोटा में कृति नाम की छात्रा की आत्महत्या करने की एक खबर कल से जमकर वायरल हो रही है. खबर में बाइक के साथ एक लड़की की तस्वीर भी लगी है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस खबर को शेयर किया है. लेकिन जब जागो इंडिया जागो की टीम ने फोटो को रिवर्स इमेज के जरिए चेक किया तो पता चला फोटो 14 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम में एक पोस्ट की है. जब टीम प्रोफाइल पर गई तो पता चला की लड़की का नाम ज्योति ठाकुर है. जो एक वीडियो क्रिएटर है.
वायरल खबर के बारे में जानकारी मिलने पर ज्योति ने सोशल मीडिया की प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की जिसमें उसने लिखा- कितने नीच लोग हैं लोगों की मेंटल पीस खराब करनी है बस अब तक भी पोस्ट को डिलीट नहीं किया.
उसके बाद ज्योति ठाकुर ने एक 48 सेकेंड का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वो बता रही है की वो जिंदा है. उनको लेकर सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं वो सब गलत हैं.
9 साल पहले कृति नाम की छात्रा ने किया था सुसाइड
हमनें जब इस खबर को संबंधित की वर्ड से सर्च किया. तो हमारी टीम को 10 मई 2016 को हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट मिली. खबर के मुताबिक कृति त्रिपाठी नाम की छात्रा ने 28 अप्रैल 2016 को कोटा में सुसाइड किया था. खुदकुशी से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें उसने केंद्र सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कोचिंग सेंटर्स को जल्द बंद करने की मांग की थी.
कोटा में जिस लड़की की फोटो को शेयर कर कृति नाम की छात्रा के सुसाइड का दावा किया गया था उसक लड़की का नाम ज्योति ठाकुर है. अभी किसी कृति नाम की लड़की ने सुसाइड नहीं किया है और जिस कृति नाम की लड़की के सुसाइड का दावा किया गया है. वह 9 साल पुरानी घटना है.