आजकल रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग इसके लिए सभी हदों और नियम कायदों तक को ताक पर रखने से पीछे नहीं हटते.ऐसे लोग कभी करतब दिखाते है तो कभी मेट्रो में डांस करते देखे जा सकते हैं,कभी-कभी तो रील्स के चक्कर में जान तक गंवा बैठते हैं,फिर भी ऐसी हरकतें करने से बाज नहीं आते.होली के मौके पर एक ऐसा ही वीडियो नोएडा से सामने आया है,जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर 3 लोग सवार हैं.एक लड़का स्कूटी चला रहा है और उसके पीछे 2 लड़कियां बैठी हैं जो एक दूसरे को रंग लगा रही है.तीनों ने ही हैलमेट नहीं पहना है.
लड़कियों का चलती स्कूटी पर इस तरह का एक्ट देख यूजर्स भी हैरान रह गए.यूजर्स ने लड़कियों का यह वीडियो नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई और जिस स्कूटी से स्टंट किया गया उसका भारी चालान कर दिया गया.ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए पुलिस ने स्कूटी का 33 हजार रुपए का चालान काट दिया.
होली पर स्टंट का एक और वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने दोस्त के साथ बीच सड़क पर होली पर मस्ती कर रही है.दोनों एक स्कूटी पर सवार हैं और एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलते नजर आ रहे हैं.तभी लड़की स्कूटी पर खड़ी हो जाती है और लड़का उस स्कूटी को चलाने लगता है.लड़की स्कूटी पर खड़ी होकर लड़के को गुलाल लगाने लगती है.तभी स्कूटी के थोड़ा आगे बढ़ने के बाद अचानक लड़की का संतुलन बिगड़ जाता है और वह स्कूटी से धड़ाम से नीचे गिर जाती है.