Met Gala 2025:Bollywood सितारे जिन्होंने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई चेहरे
शाहरुख खान की शाही एंट्रीशाहरुख खान ने Met Gala 2025 में पहली बार शिरकत की और सब्यसाची की रॉयल कढ़ाई वाली ब्लैक शेरवानी पहनकर रेड कारपेट पर शाही अंदाज़ में उतरे। उनके लुक में गोल्डन डिटेलिंग और ट्रेडिशनल कमरबंद शामिल थे।
आलिया भट्ट का सिल्की ट्रेडिशनल अंदाज़आलिया भट्ट ने हरे रंग की सिल्क साड़ी में भारतीय कारीगरी की झलक दिखाई। इस लुक को 163 कारीगरों ने 1965 घंटे में तैयार किया था, जो भारतीय हस्तशिल्प की सुंदरता को दर्शाता है।
ईशा अंबानी की फूलों से सजी पोशाकईशा अंबानी ने राहुल मिश्रा की डिजाइन की हुई फ्लोरल साड़ी-गाउन में पारंपरिक और आधुनिक कला का खूबसूरत संगम पेश किया। साथ में पेंट की हुई गोल्ड क्लच ने उनके लुक को परफेक्ट टच दिया।
नताशा पूनावाला की बोल्ड फैशन स्टेटमेंटनताशा पूनावाला ने Maison Margiela की अनोखी और डार्क थीम वाली पोशाक पहनी, जिसमें ट्रांसपेरेंट लेयरिंग और बोल्ड सिलुएट्स ने ग्लोबल फैशन का ध्यान खींचा।
कियारा आडवाणी की रहस्यमयी झलककियारा आडवाणी ने अपने डेब्यू को खास बनाए रखा। ब्लैक आउटफिट और स्ट्रक्चर्ड लुक के साथ उन्होंने कोई जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन उनके लुक्स पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
मोना पटेल की बटरफ्लाई जादूगरीमोना पटेल ने Iris Van Herpen का बटरफ्लाई इंस्पायर्ड गाउन पहना जिसमें 3D स्लीव्स और लंबा ट्रेल शामिल था। उनका लुक तकनीक और कारीगरी का अनोखा संगम था।