Saturday, July 19, 2025
Home Blog Page 627

Akhilesh Yadav News: अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव को CBI का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला ?

नई दिल्ली, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज करने के 5 साल बाद अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गुरुवार को पूछताछ के लिए एक गवाह के रूप में बुलाया है. अधिकारियों ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत जारी नोटिस में एजेंसी ने उन्हें 2019 में दर्ज मामले के संबंध में 29 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है.इस धारा के तहत पुलिस अधिकारी को जांच में गवाहों को बुलाने की अनुमति होती है.मामला ई-निविदा प्रक्रिया का कथित उल्लंघन कर खनन पट्टे जारी करने से संबंधित है.इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे.

क्या है पूरा मामला ?

आरोप है कि 2012-16 के दौरान, जब यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तो लोकसेवकों ने अवैध खनन की अनुमति दी और खनन पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से लाइसेंस का नवीनीकरण किया.यह भी आरोप है कि अधिकारियों ने खनिजों की चोरी होने दी, पट्टाधारकों और चालकों से पैसे वसूले.खनिजों के अवैध खनन के मामले की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने 2016 में 7 प्रारंभिक मामले दर्ज किए थे.अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय ने एक ही दिन में 13 परियोजनाओं को मंजूरी दी थी.उन्होंने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव जिनके पास कुछ समय तक खनन विभाग भी था उन्होंने ई-निविदा प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए 14 पट्टों को मंजूरी दी थी, जिनमें से 13 को 17 फरवरी 2013 को मंजूरी दी गई थी.

सीबीआई ने दावा किया कि 17 फरवरी, 2013 को 2012 की ई-निविदा नीति का उल्लंघन करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, हमीरपुर की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला द्वारा पट्टे दिए गए थे.एजेंसी ने 2012-16 के दौरान हमीरपुर जिले में खनिजों के कथित अवैध खनन की जांच के सिलसिले में आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रमेश कुमार मिश्रा और संजय दीक्षित सहित 11 लोगों के खिलाफ अपनी प्राथमिकी के संबंध में जनवरी 2019 में 14 स्थानों पर तलाशी ली थी.प्राथमिकी के अनुसार, यादव 2012 और 2017 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री थे और 2012-13 के दौरान खनन विभाग उनके पास था जिससे जाहिर तौर पर उनकी भूमिका संदेह के घेरे में आ गई.साल 2013 में उनकी जगह गायत्री प्रजापति ने खनन मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था जिन्हें चित्रकूट निवासी एक महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद 2017 में गिरफ्तार कर लिया गया था.

सीबीआई के नोटिस पर क्या बोले अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”सपा सबसे ज्यादा निशाने पर है.साल 2019 में भी मुझे किसी मामले में नोटिस मिला था, क्योंकि तब भी लोकसभा चुनाव था.उन्होंने कहा, ‘अब जब चुनाव आ रहा है तो मुझे फिर से नोटिस मिल रहा है.मैं समझता हूं कि जब चुनाव आएगा तो नोटिस भी आएगा.यह घबराहट क्यों है? “अगर पिछले 10 वर्षों में आपने (भाजपा ने) बहुत काम किया है तो फिर आप क्यों घबराए हुए हैं? प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,”प्रधानमंत्री यहां एक्सप्रेसवे पर ‘हरक्यूलिस’ विमान से उतरे.यह समाजवादियों का काम था.आप देश में ऐसा राजमार्ग क्यों नहीं बना सकते जहां ‘हरक्यूलिस’ विमान उतर सके.”

Himachal Politics : हिमाचल में बच गई सुक्खू सरकार,जानें 3 महीने के लिए कैसे टला खतरा ?

हिमाचल प्रदेश में तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में बजट पारित करवा लिया है.ये सुक्खू सरकार के लिए बहुत बड़ी राहत बताई जा रही है.वहीं सदन की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.विधानसभा में बजट पास होने के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार को कम से कम तीन महीने कोई खतरा नहीं है यानि 3 महीने के लिए सरकार सुरक्षित है.संविधान के विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि अब सुक्खू सरकार के खिलाफ तीन महीने तक कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता.इसी के साथ ही उन्हें 3 महीने का समय भी मिल गया है.

सीएम सुक्खू ने कही ये बात

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिन्होंने चेयर से कागज छीना है और सदन में अराजकता फैलाने की कोशिश की है.उन सभी पर कार्रवाई की जानी चाहिए.मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा जयराम ठाकुर को सत्ता की बहुत भूख है,उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए.

29 फरवरी तक चलना था बजट सत्र

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू हुआ था और 29 फरवरी तक चलना था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने एक दिन पहले ही बुधवार 28 फरवरी को विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी. इस फैसले के साथ ही फिलहाल सदन में सुक्खू सरकार अल्पमत में आने से बच गई है.

PM Modi ने तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ रुपए की सौगात,जानें बड़ी बातें

थूथुकुडी (तमिलनाडु), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां लगभग 17,300 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.साथ ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की पूर्ववर्ती सरकार पर तमिलनाडु की उन्नति के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घघाटन करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य ‘प्रगति का नया अध्याय’ लिख रहा है और केंद्र के प्रयासों के कारण तमिलनाडु आधुनिकता की ‘नयी ऊंचाइयों को छू’ रहा है.

Image Source : PTI

हम विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे :PM Modi

DMK (द्रमुक) सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि समाचार पत्र और टीवी चैनल केंद्र सरकार के प्रयासों को दिखाना चाहते हैं लेकिन ”सरकार उन्हें ऐसा करने की अनुमति तक नहीं दे रही.मोदी ने कहा,”लेकिन हम विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे.”तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों के कारण परिवहन बढ़ने से तमिलनाडु में ‘जीवन में सुगमता’ आई है.

Image Source : PTI

सच कड़वा होता है: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि नई परियोजनाएं विकसित भारत की रूपरेखा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.उन्होंने कहा,”मैं जो कुछ कह रहा हूं वह किसी राजनीतिक विचारधारा या अपनी विचारधारा के मुताबिक नहीं बल्कि विकास के लिए है.”विकास परियोजनाओं को शुरू करने में देरी के लिए द्रमुक-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,”मैं तमिलनाडु और पूरे देश की जनता को सच्चाई बताना चाहता हूं. सच कड़वा होता है लेकिन इसे बताये जाने की जरूरत है.ये सभी परियोजनाएं, जिन्हें मैं लेकर आया हूं, दशकों से स्थानीय लोगों की मांग रही हैं.”

Image Source : PTI

विकास की सभी पहल ‘सेवक’ ने की: PM Modi

द्रमुक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि UPA शासन के दौरान तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी उसकी साझेदार थी.मोदी ने कहा,”उन्हें (द्रमुक और कांग्रेस को) आपके विकास की चिंता नहीं थी.” उन्होंने अपने संदर्भ में कहा कि विकास की सभी पहल ‘सेवक’ ने की.”उन्होंने कहा,”पिछले 10 वर्षों में, तमिलनाडु में 1,300 किलोमीटर तक रेल बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है.साथ ही, इसी अवधि में 2,000 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है.”

Image Source : PTI

पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत की शुरुआत

मोदी ने आगे कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सैकड़ों फ्लाईओवर और अंडरपास विकसित किए गए हैं.उन्होंने कहा कि साथ ही रेलवे स्टेशनों पर सभी आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं.रेलवे, राजमार्ग और जलमार्ग भिन्न-भिन्न लग सकते हैं, लेकिन सभी विभागों का एक ही उद्देश्य है बेहतर संपर्क, तमिलनाडु में उद्योगों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करना और बेहतर अवसर प्रदान करना.मोदी ने कहा,”भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत की आज शुरुआत हो गई है.यह पोत जल्द ही काशी की गंगा नदी में भी संचालित होगा.यह, एक तरह से, तमिलनाडु के लोगों की ओर से काशी के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है.”

विकसित तमिलनाडु’की बहुत बड़ी भूमिका है: PM Modi

‘विकसित भारत’ के निर्माण के मिशन पर उन्होंने कहा कि इस प्रयास में ‘विकसित तमिलनाडु’की बहुत बड़ी भूमिका है.वीओ चिदंबरनार बंदरगाह के लिए बाहरी हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखने के बाद, मोदी ने कहा कि इस परियोजना में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया जाएगा.मोदी ने कहा कि 2 साल पहले उन्होंने चिदंबरनार बंदरगाह की क्षमता के विस्तार के लिए कई परियोजनाएं शुरू की थीं और इसे नौवहन का एक प्रमुख केंद्र बनाने का अपना वादा किया था.उन्होंने कहा, ‘यह गारंटी आज पूरी हो रही है.”

Image Source : PTI

ISRO के नये प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने थूथुकुडी के निकट कुलसेकरापट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नये प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 986 करोड़ रुपये है और इसके बनकर तैयार होने पर यहां से प्रतिवर्ष 24 प्रक्षेपण किये जा सकेंगे.इसरो के इस नये परिसर में ‘मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर’ (एमएलएस) और 35 केन्द्र शामिल हैं. इससे अंतरिक्ष अन्वेषण क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Image Source : PTI

उन्होंने तमिलनाडु में रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं.इसमें वांची मनियाच्ची-नागरकोइल रेल लाइन का दोहरीकरण शामिल है.प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में लगभग 4,586 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित 4 सड़क परियोजनाओं को समर्पित किया.मोदी ने कहा, ”मैं तमिलनाडु के लोगों के प्यार, उत्साह और उमंग को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा.आपके इस प्यार और आशीर्वाद को मैं विकास के माध्यम से ब्याज समेत वापस करुंगा.”

क्रॉस वोटिंग पर आया Akhilesh Yadav का बयान, कही ये बड़ी बात,पढ़ें बयान की बड़ी बातें

लखनऊ,समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को राज्‍यसभा चुनाव में कथित रूप से ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले पार्टी के विधायकों में से कुछ ”जान बचाने के लिए” और कुछ ”दबाव में” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चले गये हैं और उन्होंने इन सभी पर ”स्‍थापित नियमों” के तहत कार्रवाई करने की बात भी कही.

”कुछ लोग सम्मान पाने के लिए BJP के साथ चले गए”

अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा सोचिए सरकार का कितना दबाव है.सरकार की एक एजेंसी है एसटीएफ.कुछ लोग जान बचाने के लिए, कुछ लोग दबाव में और कुछ लोग सम्मान पाने के लिए (भाजपा के साथ) चले गए हैं.हमें उम्मीद है उन्हें सम्मान जल्दी मिलेगा.”

”क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा विधायकों पर होगी कार्रवाई”

राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर कहा, ”जो स्थापित नियम हैं उनके तहत कार्रवाई होगी.”उन्‍होंने कहा,”सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस वोट (मतदाताओं) से वह (क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक) जीत कर आए हैं उसका सामना अब कैसे करेंगे.आप भाजपा से लड़ कर आए हैं.अब आपकी अंतरात्मा उन मतदाताओं के लिए क्या कहेगी. उन्हें क्या जवाब .देंगे.”

अखिलेश यादव ने भाजपा को दी ये सलाह

यादव ने तंज करते हुए कहा कि हमें तो याद है की बहुत बड़े पैमाने पर वे हमें इस बात की सूचना देते थे कि भाजपा और संघ क्या कर रहे हैं.हमें दुख इस बात का है कि अब वह जानकारी हमें कौन देगा.”उन्‍होंने कहा,”हमारा पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) परिवार बढ़ता जा रहा है.भाजपा को इसी बात की घबराहट है.इसी वजह से उसे पार्टियों को तोड़ना पड़ रहा है.भाजपा को अपना एक अलग सहयोगी दल या गुट बना लेना चाहिए जिसमें सिद्धांतहीन लोगों को शामिल किया जाए.”

”जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता”

कुछ सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग की तैयारी के बारे में पार्टी नेतृत्व को भनक नहीं लगी, इस सवाल पर यादव ने कहा,” जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता.आपको यह सवाल मुझसे नहीं पूछना चाहिए.यह भाजपा से पूछना चाहिए जो मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी की बात करते हैं, उनकी मर्यादा कहां है.”उन्होंने कहा,”आश्वासन (विधायकों को) दिया गया होगा कि मंत्री बनाया जाएगा, कुछ और बड़ा दे दिया जाएगा, किसी को लोकसभा चुनाव का टिकट दे देंगे.अभी तो वादे किए हैं, वे वादे कब पूरे होंगे और जब वादे पूरे नहीं होंगे तब भाजपा उन सबको कैसे रोक पाएगी.”

विधायक मनोज पांडे को लेकर बोले अखिलेश यादव

उन्होंने विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने और कथित रूप से राज्‍यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में ”क्रॉस वोटिंग” करने वाले रायबरेली की ऊंचाहार सीट से पार्टी विधायक मनोज पांडे की तरफ इशारा करते हुए कहा,”अभी कोई बता रहा था कि उन्‍हें रायबरेली लोकसभा का टिकट मिलेगा.अभी जब चुनाव हो जाएगा उसी समय पता लगेगा कि किसको पैकेज मिला और कौन खाली हाथ लौटा.”

यहां आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्‍यसभा की 10 सीटों के लिये मंगलवार को संपन्न हुए चुनाव में सपा के तीसरे उम्‍मीदवार आलोक रंजन को पराजय का सामना करना पड़ा था.माना जा रहा है कि सपा के कम से कम 7 विधायकों ने भाजपा के 8वें उम्‍मीदवार संजय सेठ के पक्ष में ”क्रॉस वोटिंग” की है, जिससे उन्‍हें जीत मिली.हालांकि, क्रॉस वोटिंग की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.सपा ने जया बच्‍चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन को उम्‍मीदवार बनाया था जिनमें से जया और सुमन ही चुनाव जीत सके.आगामी लोकसभा चुनाव में क्या बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से भी गठबंधन हो सकता है इस सवाल पर अखिलेश ने कहा,”मुझे लगता है कि ‘प्रेस’ दूसरों का समर्थन ज्यादा करता है.”

Himachal Political Crisis : इस्तीफे की अटकलों के बीच हिमाचल CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का आया ये बयान,किया ये बड़ा दावा

Himachal Political Crisis :हिमाचल प्रदेश के चल रही सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है.उन्होंने इस्तीफा देने की बात से साफ इनकार किया है.उन्होंने कहा “मैं घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूं.मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बजट के लिए जो वोटिंग होगी उसमें हमारी जीत होगी.इस्तीफे की अफवाह भाजपा फैला रही है.वे सोच रहे होंगे कि इससे कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी लेकिन कांग्रेस पार्टी एकजुट है, जो छोटी-मोटी शिकायतें हैं वह भी दूर हो जाएंगी”

सुक्खू ने आगे कहा कि यह आम आदमी की सरकार है और भाजपा जिस तरह बर्ताव कर रही है वह उचित नहीं है.भाजपा अच्छा ड्रामा कर रही है.सुक्खू ने कहा कि मुझे पता नहीं ये इस्तीफे की खबरें कैसे आई.उन्होंने कहा कि हम योद्धा है लड़ते रहेंगे,हम जरूर जीतेंगे, मैंने इस्तीफा नहीं दिया है,सरकार 5 साल चलेगी साथ ही उन्होंने दावा किया की बीजेपी के कई विधायक भी उनके संपर्क में हैं.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर ये संकट उस समय आया जब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग कर दी.जिसके चलते भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया.जो कसर बाकी थी वो विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे ने पूरी कर रही दी,उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया,साथ ही अपने पिता,अपने और विधायकों के अपमान का आरोप भी लगाया.

Himachal Political Crisis : हिमाचल सरकार बचाने की कवायद में जुटे कांग्रेस के शीर्ष नेता,उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर आए संकट के बीच बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को पार्टी विधायकों से बात करके समाधान निकालने के लिए शिमला भेजा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल के घटनाक्रम पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से बात की है.

हिमाचल सियासी घटनाक्रम पर क्या बोले डीके शिवकुमार

कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार ने कहा कि किसी भी अफवाह में शामिल होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और जो जनादेश उन्हें दिया गया है, उसका पालन करेंगे.

6 असंतुष्ट विधायक भाजपा के संपर्क में !

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में 6 कांग्रेस विधायकों द्वारा भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के कुछ घंटों बाद खरगे ने असंतुष्ट विधायकों को मनाने के लिए हुड्डा और शिवकुमार को हिमाचल प्रदेश भेजा है. इन दोनों पर्यवेक्षकों को उन 6 असंतुष्ट विधायकों समेत पार्टी नेताओं से बातचीत करने के लिए कहा गया है.माना जा रहा है कि असंतुष्ट विधायक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से नाराज हैं.इन 6 विधायकों के असंतुष्ट होने और भाजपा के संपर्क में होने की जानकारी सामने आई है.इस घटनाक्रम से राज्य में कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

15 भाजपा विधायक निलंबित

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने भी मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफे की घोषणा की और कहा कि वह पहले ही प्रियंका गांधी गांधी से बात कर चुके हैं.इस बीच, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने अशोभनीय आचरण के आरोप में 15 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक हैं जबकि भाजपा के 25 विधायक हैं.प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायक हैं.

तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत ट्रेन में धुआं फैला,दहशत में आए यात्री

कोच्चि, तिरुवनंतपुरम से कासरगोड जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बुधवार सुबह तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि ट्रेन के एक शौचालय से निकला धुआं पास के यात्री डिब्बे में फैल गया.रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि धुआं शौचालय में आग बुझाने वाले यंत्र के सक्रिय होने के कारण फैला.

अधिकारी ने आगे बताया कि धुआं शौचालय के अंदर किसी व्यक्ति द्वारा धूम्रपान करने के कारण या किसी तकनीकी खराबी के कारण फैला.यह अभी पता नहीं चल पाया है.उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने तक ट्रेन को यहां पास के अलुवा में लगभग 20 मिनट तक रोका गया और फिर सुबह करीब 9.24 बजे फिर से यात्रा शुरू हो सकी.

अधिकारी ने कहा कि धुएं के कारण किसी भी यात्री को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं हुई.अलुवा में रुकने के कारण हुई देरी की भरपाई कर ली जाएगी.घटना के दृश्यों में ट्रेन के एक यात्री डिब्बे में सफेद धुआं दिखाई दे रहा है और लोगों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है.

Rana Goswami Resign: हिमाचल में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस को असम में बड़ा झटका !

Rana Goswami Resign: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.हिमाचल में चल रहे सियासी संकट के बीच अब कांग्रेस को असम में बड़ा झटका लगा है.कांग्रेस की असम इकाई के दिग्गज नेता राणा गोस्वामी बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली रवाना हो गए जहां उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है.

हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले गोस्वामी जोरहाट से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को इस्तीफा भेजने के तुरंत बाद गोस्वामी दिल्ली के लिए रवाना हो गए,जहां उनके भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने की संभावना है

बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोले हिमंता विस्वा सरमा

राणा गोस्वामी के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.गोस्वामी कांग्रेस के एक दिग्गज नेता रहे हैं और अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं तो मैं उनके फैसले का स्वागत करूंगा.

Himachal Pradesh CM Resign : हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की इस्तीफे की पेशकश,पढ़े पूरा राजनीतिक घटनाक्रम

Himachal Pradesh Political Crisis :हिमाचल प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पद से इस्तीफे की पेशकश की है.राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद विधायकों की नाराजगी की बात सामने आई थी.सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आई है कि अब तक सुक्खू ने राज्यपाल को इस्तीफा नहीं सौंपा है.सूत्र यह भी बताते हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें इस्तीफा देने को लेकर तैयार रहने के लिए कहा गया है. साथ ही यह भी जानकारी दी है कि सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष इस्तीफे की पेशकश की है.

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले आज ही पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था,उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.हाईकमान विवाद टालने में जुट गया है इसके लिए नाराज विधायकों से बातचीत के लिए ऑब्जर्वर्स भी भेजे हैं.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर ये संकट मंगलवार को उस समय आया जब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी.जिसके चलते भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया.रही सही कसर विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे ने पूरी कर रही दी,उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया,साथ ही अपने पिता,अपने और विधायकों के अपमान का आरोप भी लगाया.

क्या बोले डीके शिवकुमार?

कांग्रेस में चल रही उठापटक को थामने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शिमला में मौजूद हैं. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार ने कहा कि किसी भी अफवाह में शामिल होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और जो जनादेश उन्हें दिया गया है, उसका पालन करेंगे.

Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS, IPS समेत 165 RAS अधिकारियों के तबादले

जयपुर,राजस्थान सरकार की ओर से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है,इसी क्रम में आज राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 3, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 3 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 165 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किए हैं.राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात इस बाबत अलग-अलग आदेश जारी किए.आदेश के मुताबिक, जिन IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें मोहम्मद जुनैद, राहुल जैन और धीगदे सनेहल शामिल हैं,वहीं जिन IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें जय यादव, मोनिका सेन व राजेंद्र कुमार मीणा का नाम शामिल है.

आदेश के अनुसार आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के अलावा 165 RAS अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं, जिनमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं.राज्य में नई सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक ढांचे में बदलाव के तहत हाल ही में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं. देखें RAS की लिस्ट

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ